संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
मामला प्राथमिक विद्यालय बरवाटोला द्वितीय का।
बभनी (सोनभद्र) विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत बरवाटोला ब में स्थित प्राथमिक विद्यालय बरवाटोला द्वितीय आज नियमित समय से पूर्व ही विद्यालय पर ताला लटका रहा जिस बात को लेकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाटोला ब में स्थित प्राथमिक विद्यालय बरवाटोला द्वितीय पर आज दिन बुधवार को नियमित समय से पूर्व ही विद्यालय में अध्यापक ताला बंद कर अपने घर चले गए जिस बात को लेकर वहां के ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है ग्रामीणों ने इस बाबत बताया कि आज बच्चे विद्यालय में पढ़ने आए और अध्यापकों द्वारा समय से पूर्व ही विद्यालय बंद कर बच्चो को घर भेज दिया गया इस तरह की अध्यापकों के मनमानी रवैए से नौनिहाल बच्चो का भविष्य अंधकार में जा रहा है जबकि की नौनिहालों बच्चो के लिए सरकार तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है लेकिन शिक्षकों के इस तरह की मनमानी रवैए से सरकार की मंशा को गहरा आघात पहुंच रहा है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने कहा कि इस मामले की जांच कराकर संबंधित अध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी