धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल ऑफिसरों के साथ बैठक में चुनावी ड्यूटी में लगे लोगों की सूची और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने का…
धनबाद। डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की पूरी तैयारी कर लें। चुनावी ड्यूटी में लगाए जाने वाले लोगों की सूची तैयार करें। सभी के लिए पोस्टल बैलेट तैयार करा लें। इसके लिए जरूरी तमाम दस्तावेज तैयार करा लिए जाएं। डीसी समाहरणालय सभागार में बुधवार को सभी कोषांगों के नोडल ऑफिसरों के साथ बैठक कर रही थीं। कहा कि पोस्टल बैलेट के लिए सभी विभागीय प्रमुख से समन्वय बनाकर काम करें। चुनावी ड्यूटी वाले अधिकारी-कर्मचारी के शत-प्रतिशत मतदान की व्यवस्था कर ली जाए। डीसी ने 85 से अधिक उम्र के नागरिक व दिव्यांग नागरिकों को आवश्यकता अनुसार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डाटा तैयार करने को कहा।