सरोजनीनगर में एक डम्पर संचालक ने आरोप लगाया है कि किराए पर लिया गया डम्पर कबाड़ी की मदद से काटा गया। मनोज कुमार ने राकेश कुमार पर आरोप लगाया कि उसके ड्राइवर ने राकेश की सहमति से डम्पर को कटवाया। पुलिस…
सरोजनीनगर, संवाददाता सरोजनीनगर कोतवाली में डम्पर संचालक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि किराए पर लिए गए डम्पर को कबाड़ी की मदद से कटवाया गया है। शक के आधार पर पुलिस कबाड़ी से पूछताछ कर रही है।
कानपुर बीबीपुर निवासी मनोज कुमार के मुताबिक कुछ वक्त पूर्व बनारस कैंट निवासी राकेश कुमार ने डम्पर किराए पर लिया था। 15 लाख रुपये प्रतिमाह पर लिए गए डम्पर को राकेश का ड्राइवर अंकुश चलाता है। कुछ दिनों पूर्व डम्पर को ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक गैराज में लाया गया। जिसे ड्राइवर ने अंकुश ने राकेश की शह पर कबाड़ी से कटवा दिया। यह आरोप लगाते हुए मनोज ने मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।