धनबाद में बीएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 28 अक्तूबर तक चलेगी। बोकारो में चास कॉलेज और बीएस सिटी कॉलेज परीक्षा केंद्र हैं, जबकि धनबाद में यूनिवर्सिटी पीजी विभाग…
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 09:10 PM
Share
धनबाद। बीएड सेमेस्टर फोर सत्र 22-24 की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। दूसरी पाली में ढाई बजे से चार बजे तक परीक्षा ली जाएगी। 28 अक्तूबर तक परीक्षा निर्धारित है। बोकारो में चास कॉलेज चास व बीएस सिटी कॉलेज बोकारो तथा धनबाद में यूनिवर्सिटी पीजी विभाग बीबीएमकेयू को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बीबीएमकेयू एकेडमिक ब्लॉक को धनबाद के 15 बीएड कॉलेजों का परीक्षा केंद्र है। विधानसभा चुनाव में तीन कॉलेजों का भवन जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है। इस कारण पीजी विभाग को सेंटर बनाया गया है।