मथुरा में सिंधी पंजाबी समाज की बैठक में पार्षदों द्वारा प्रस्ताव के विरोध की निंदा की गई। बैठक में तय किया गया कि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन जारी रहेगा। समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की…
मथुरा, जवाहर हाट मामले में पारित प्रस्ताव का पार्षदों द्वारा विरोध किए जाने की सिंधी पंजाबी समाज की बैठक में निंदा करते हुए पूरे मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराने पर जोर दिया गया। बहादुरपुरा स्थित सिंधी धर्मशाला में हुई बैठक में व्यापार मंडल महामंत्री सुनील अग्रवाल, रामचंद्र खत्री, लालचंद भाटिया, गुरुदास, हिमांशु मलिक, बृज मोहन, किशोरी लाल, त्रिलोकी नाथ, जितेंद्र सेठी, ललित किशोर, श्याम सुंदर खत्री, भगवान दास, काली, मनजीत, बसंत, पंचराम, श्रीभगवान आदि ने निर्णय लिया कि हमारे अधिकार की पूर्ति करने का विरोध कुछ पार्षदों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है, जिसका सिंधी पंजाबी समाज के लोग पुरजोर विरोध करते हैं। बैठक में चेतावनी दी गई कि मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए सभी शहरों से सिंधी पंजाबी समाज के लोगों को एकत्र करके आंदोलन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे।