धनबाद के एसजेएएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों ने नया बाजार गोलीकांड के घायल अरशद आलम उर्फ बाबला की सफल सर्जरी की। उसे दो गोलियां लगी थीं और उसके नाक व सिर से खून बह रहा था। न्यूरो सर्जन डॉ…
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 23 Oct 2024 09:17 PM
Share
धनबाद। एसजेएएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने नया बाजार गोलीकांड में घायल अरशद आलम उर्फ बाबला की सर्जरी कर गोली निकाल दी है। उसे दो गोली लगी थी। उसके नाक और सिर से खून निकल रहा था। न्यूरो सर्जन डॉ कुणाल किशोर ने बताया कि सर्जरी के बाद उसकी स्थिति स्थिर है। आईसीयू में बाबला का इलाज चल रहा है।