छत्तीसगढ़ में बाइक और ट्रक में भीषण भिडंत हो गई। माता-पिता और बड़ी बेटी की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं दो साल की छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुआ दर्दनाक हादसा। ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई भीषण भिडंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य बुरी तरह घायल है। पुलिस ने बताया कि घटना कचांदुर धौर मार्ग पर धौर गांव के पास हुई है। घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग चुका है। गांव वालों ने सड़क जाम करके नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। पुलिस लोगों को समझाने में लगी हुई है।
सभी लोग समारोह से होकर वापस आ रहे थे। वापस आते समय सीमेंट से लदे ट्रक में मोटरसाइकिल टकरा गई और यह दर्दनाक हादास हुआ। इसमें राजेश साहू और उनकी पत्नी रीतू के साथ उनकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि इन तीनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं दो साल की बच्ची गंभीर रूप से बीमार है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का हादसे के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। अभी फिलहाल उसकी भी जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस ने बताया घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हादसे के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश है। गांव वालों ने सड़क जाम करके प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया है कि ट्रक ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। साथ ही ट्रक की स्पीड को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि ट्रक ओवर स्पीडिंग कर रहा था।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने के प्रयास में जुटी हुई है। ताकि किसी भी तरह के तनाव और विवाद को बढ़ने से रोका जा सके। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि घटना के बारे में निष्पक्ष जांच होगी और आरोपी को इसकी सजा मिलेगी।