हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में इजरायल का सैन्य अभियान जारी है। इस बीच इजरायल ने कुछ ऐसा किया है जिससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में नाराजगी है। इजरायल के हालिया हमले के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। यह दोनों कार्यकर्ता इंडोनेशिया के थे। इसको लेकर जकार्ता ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं इटली समेत कुछ अन्य देशों ने इस घटना को लेकर इजरायल से स्पष्टीकरण मांगा है। इनका कहना है कि यह गलती से नहीं हुआ है। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने कहाकि यह इजरायल का ऐसा करना वॉर क्राइम है। वहीं स्पेन के विदेश मंत्री ने कहा कि यूएन के मुख्यालय पर इजरायली फायरिंग की वह निंदा करते हैं। आयरिश प्रधानमंत्री ने भी इस पर नाराजगी जताई है और कहाकि यूएन के सदस्यों पर किसी भी तरह की गोलीबारी स्वीकार्य नहीं है और यह रुकनी…
Source link
शादी का शोर और यूपी में बोर्ड इग्जाम का दौर, स्टूडेंट्स कैसे बनाएं दोनों के बीच बैलेंस
गाजीपुर: सीबीएसई समेत ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और इन सबके बीच जारी है शादियों का दौर....