महावन, थाना अंतर्गत बुधवार सुबह गोकुल बैराज के समीप टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है
थाना अंतर्गत बुधवार सुबह गोकुल बैराज के समीप टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौत की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रामलखन (30) निवासी बिचपुरी, जगदीशपुरा, आगरा बाइक सवार हो गोकुल से मथुरा की ओर जा रहा था। बताते हैं कि तभी गोकुल बैराज के समीप टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। वहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।