एक महिला ने सर्राफा पर मिलावटी सोना देने का आरोप लगाते हुए 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने जांच के बाद पाया कि खरीदे गए आभूषणों में केवल एक प्रतिशत…
एक महिला ने सर्राफ पर मिलावटी सोना देने का आरोप लगाते हुए 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी दिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीजेएम के आदेश पर मंगलवार को कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई। चैतन्य विहार फेस-एक निवासी मेघना खैमानी पत्नी संजय खैमानी ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उनके मैसर्स सत्यप्रकाश आनंद कुमार, सर्राफा बाजार, वृंदावन से घरेलू संबंध थे। आठ जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक करीब 40 लाख रुपए के सोने के आभूषण खरीदे थे। जिनके बिल भी उनके पास में हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें सोने की गुणवत्ता पर शक हुआ तो तनिष्क ज्वेलर्स के यहां जाच कराई। वहां से पता चला कि खरीदे गये जेवरातों में सिर्फ एक प्रतिशत सोना है। आरोप लगाया है कि 11 जुलाई को ज़ब इसकी शिकायत सत्यप्रकाश आनंद कुमार सर्राफ से की तो उन्होंने सुनवाई नहीं की बल्कि दो अज्ञात व्यक्तियों को बुलवाकर गाली गलौज दी, नाबालिग बच्चों को घर से उठवाकर जान से मरवाने की धमकी दी। ज़ब रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गई तो कहा गया कि इस तरह के मामलों में एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट लिखी जाती है। इसके बाद महिला ने 12 जुलाई को एसएसपी को पत्र दिया, 16 जुलाई को डाक से भी शिकायती पत्र भेजा, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद महिला ने न्यायालय की शरण ली। सीजेएम के आदेश पर 22 अक्तूबर को कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मथुरा दरवाजा पुलिस चौकी प्रभारी दुष्यंत कौशिक को विवेचना दी गई है।