वाराणसी में बंगाल गंगा क्रूज शुक्रवार को नमो घाट से प्रयागराज के लिए रवाना होगा। यह क्रूज पर्यटकों को चुनार, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज की यात्रा का अवसर देगा। यात्रा में गंगा आरती, विश्वनाथ धाम के दर्शन…
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बंगाल गंगा क्रूज शुक्रवार को नमो घाट से प्रयागराज रवाना किया जाएगा। हालांकि कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद जिस रूट के लिए बुकिंग पूरी होगी क्रूज वहां भेजा जाएगा। फिलहाल बुधवार शाम को इसका आरंभिक सफर नमो से आदिकेशव घाट तक हुआ।
अंतरा क्रूजज के संस्थापक अध्यक्ष राज सिंह ने बताया कि पानी की परिस्थितियों के अनुसार जहाज़ पर्यटकों को चुनार, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज अपस्ट्रीम और कैथी, गाज़ीपुर, बक्सर और पटना डाउनस्ट्रीम में यात्रा का अवसर देगा। इस दौरान टूरिस्ट गंगा किनारे होने वाले अनुष्ठानों, मंदिरों और गंगा के सौंदर्य का अनुभव कर सकेंगे। पर्यटकों को विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन संग गंगा आरती भी दिखाई जाएगी। वे सारनाथ का भी भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि तीन रात और चार दिन की यात्रा में पर्यटकों के लिए शाकाहारी खानपान से लेकर सफर को आरामदायक बनाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।