सलेमपुर के इन्दौली गांव में पवन कुमार वर्मा ने पुलिस को शिकायत की कि पड़ोसी भीम गुप्ता और आनन्द गुप्ता ने उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियों ने ईंट से हमला किया, जिससे पवन का सिर फट गया। पुलिस…
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 23 Oct 2024 09:13 PM
Share
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने दो के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के इन्दौली गांव निवासी पवन कुमार वर्मा पुत्र सुबाष चन्द्र वर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि पड़ोस का भीम गुप्ता पुत्र स्व अच्छे लाल गुप्ता एवं आनन्द गुप्ता दरवाजे पर पहुंच कर अशब्दों का प्रयोग शाम कर रहे थे।
विरोध किया तो उन लोगों ने ईंट से मार कर सिर फोड़ दिये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।