देवरिया में मुन्ना जायसवाल (55) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच में पता चला कि वे किडनी बीमारी से पीड़ित थे। परिजन उन्हें पहले मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत…
देवरिया, निज संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर बुधवार की शाम पुलिस पहुंच गई। पुलिस की जांच में बीमारी से मौत की बात सामने आई। देर शाम तक छानबीन करने के बाद पुलिस टीम लौट आई। शहर के न्यू कॉलोनी के रहने वाले मुन्ना जायसवाल(55) पुत्र मोतीलाल बीआरडी इंटर कॉलेज के समीप अपने घर में ही जनसेवा केंद्र चलाते थे। घर पर उनकी पत्नी अंजू के अलावा चार बेटी और एक बेटा हैं। बुधवार को दिन में करीब 1 बजे उनकी तबीयत खराब होने पर परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बावजूद परिजनों को भरोसा नहीं हुआ और वे उन्हें लेकर गोरखपुर चले गए। वहां से भी मृत घोषित होने पर वापस लेकर शाम को घर पहुंचे। इसी दौरान किसी ने संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत होने की जानकारी पुलिस को दे दी।
सूचना पर कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में बीमारी से मौत की बात सामने आई। इसके बाद पुलिसकर्मी लौट गए। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि मुन्ना जायसवाल काफी समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। बुधवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए थे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।