संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
रेणुसागर। पावर डिविजन में मानस मर्मज्ञ भक्तराज पण्डित नाना लाल राजगुरुजी द्वारा त्रिदिवसीय राम कथा प्रवचन दिनांक 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुमंगलम भवन रेणुसागर में आयोजित है । कथा के प्रथम दिन यूनिट हेड आर पी सिंह ने राम चरित मानस का पूजन एवं माल्यार्पण कर कथा शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने तथा कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया और कहां कि रामायण एक पुस्तक नहीं बल्कि एक ग्रन्थ है जिससे हमें आदर्श जीवन अपनाने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर हेड एच आर शैलेश सिंह, ऑपरेशन हेड मनीष जैन, प्रणव सोनी, मृदुल भारद्वाज, यूनियन के मंत्री विजय झा, निर्दोष सिंह, संतोष तिवारी, तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में डी पी सिंह, ए डी पाण्डेय, अशोक द्विवेदी, सुनील श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव,सदानंद पांडेय, रंजीत सिंह, सनोज , मुरारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।