सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। वरासत में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने एक लेखपाल को
सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। वरासत में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने एक लेखपाल को निलंबित कर दिया। इसके अलावा कानूनगो के खिलाफ भी कार्रवाई को पत्र लिखा है। तहसीलदार की जांच में लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम केवड़ा तप्पा बरसीपार ब्लॉक भटनी निवासी विगू वर्मा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत था कि वरासत का आवेदन हल्का लेखपाल / कानूनगो द्वारा यह लिखकर निरस्त कर दिया गया कि मृतक का खतौनी में नाम नहीं है,जबकि खतौनी में नाम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने को कहा था। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव नहीं इसकी जांच तहसीलदार और नायब तहसीलदार से कराई। जिसमें पाया गया कि आवेदक विगू वर्मा पुत्र रघुनाथ वर्मा द्वारा मृतक खातेदार फूलसखी देवी का ऑनलाइन वरासत का आवेदन 6 सितंबर को किया गया था।
जो लेखपाल हरिश्चंद्र पाण्डेय द्वारा फॉर्म सही नहीं भरा गया है और ई. राजस्व निरीक्षक अशोक भारती द्वारा खातेदार का नाम खतौनी में नहीं होने का कारण दिखाते हुए खारिज कर दिया गया। लेखपाल द्वारा कहने पर आवेदक द्वारा पुनः दिनांक 10 सितम्बर को आवेदन किया गया। जिसको हल्का लेखपाल द्वारा साक्ष्य अभाव में तो कानूनगो ने पुनः खातेदार का खतौनी में नाम नहीं होने का कारण बताते हुए आवेदन को निरस्त कर दिया। तहसीलदार अलका सिंह व नायब तहसीलदार गोपालजी की संयुक्त जांच में लापरवाही मिलने पर लेखपाल हरिश्चंद्र पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है जबकि कानून के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को एसडीएम ने आख्या भेजी है।