देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु
देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना दिवंगत जायसवाल खाद भंडार के स्व. मुन्ना जायसवाल की पत्नी सरिता जायसवाल एवं वंदना एचपी ग्रामीण गैस वितरक, बरईपुर के स्व. शत्रुजीत राव की पत्नी वंदना राव को 10-10 लाख रूपये का चेक दिया। डीएम ने कहा कि राज्य कर विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से निःशुल्क कवरेज प्रदान की जाती है। उन्होंने व्यापारियों से राज्य कर विभाग में पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इससे आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी। डीएम ने व्यापारियों से जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल करने को कहा। बैठक में खुले में मीट,मछली की दुकानों का मुद्दा उठाया गया।
डीएम ने खुले में मीट, मछली बेचने के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा ईओ को शहर के बाहर एकीकृत मीट मछली विक्रय केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने बिजली के लटकते तारों का मुद्दा उठाया, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि इसके लिए मेसर्स लेजर पावर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा रिवेंप योजना के अंतर्गत शहर में बिजली के लटकते तार एवं जर्जर पोल को बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। अभी तक 570 पोल का काम पूरा हो चुका है। जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने कोऑपरेटिव चौराहे पर 18 दुकानों का विस्थापन और उससे प्रभावित व्यापारियों का मुद्दा उठाया।
पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल व शक्ति गुप्ता व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, ईओ संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।