देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया बाईपास से जुड़े किसानों की मांगों के लेकर पड़री चौराहे
देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया बाईपास से जुड़े किसानों की मांगों के लेकर पड़री चौराहे पर भाकियू पूर्वी उ.प्र. सचिव विनोद गुप्ता के नेतृत्व में तथा बैतालपुर बरारी मोड़ पर भी दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। पड़री चौराहे पर किसानों ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाकियू नेता सचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2013 में मनमोहन सिंह की सरकार ने जो भूमि अधिग्रहण कानून संसद में पास किया गया है उसे पर वर्तमान सरकार कड़ाई से पालन करने की जगह किसानों की जमीन को औने पौने दामों पर मुआवजा देकर जबरन अधिग्रहण करना चाहती हैं। किसानों को अपने आंदोलन को तेज करने की जरूरत है, जिससे सरकार को झुकने को मजबूर होना पड़े। भाकियू जिला संयोजक सदानंद यादव ने कहा कि बहुत ही परिश्रम करके भीमपुर,बरारी,भगवतीपुर के किसानों ने अपना आसियाना खड़ा किया है, बाईपास में परिवर्तन कर 35 से 40 मकानों, दुकानों तोड़ते हुए फोरलेन निकाला जा रहा है। राजनाथ यादव ने कहा कि क्षेत्र के किसान अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं और उन्हे सरकार की मंशा समझ में आ रही है। सरकार जमीन लेकर उचित मुआवजा न देकर हमें कंगाल करना चाहती है।
बरहज के पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने किसानों के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। धरने में हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, नूर आलम खान, लल्लन यादव, राजन कुमार, विनोद यादव, जय प्रकाश सिंह, सुधीर चौहान आदि शामिल रहे। अध्यक्षता पुलिस सेवा से रीटायर्ड दरोगा राजनाथ यादव ने किया। बैतालपुर बरारी मोड़ पर बाईपास से प्रभावित किसानों ने कृष्ण कांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में धरना दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष जिला गिरीश नारायण शाही ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सरकार किसानों के आंदोलन को गम्भीरता से नहीं ले रही हैं।
मांगे नहीं मानने पर किसान रेलवे ट्रैक पर धरना देने को मजबूर होंगे। धरने में एस एस अंसारी,चन्द्रदेव सिंह,अजय मणि त्रिपाठी, लाल प्रताप सिंह, राकेश कुमार यादव, धर्मेंद्र प्रसाद, मुन्ना यादव, दुर्गेश यादव, समीन शेख, राम प्यारे, रामनक्षत्र प्रजापति, दीनानाथ, संजय मणि त्रिपाठी आदि शामिल रहे।