देवरिया जिले में बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को दीवाली से पहले उनका परिश्रमिक मिलेगा। 15 सौ शिक्षकों ने 6,04,887 कापियों का मूल्यांकन किया। हाई स्कूल के शिक्षकों को 11…
देवरिया,निज संवाददाता। बोर्ड परीक्षा के कापियों का मूल्याकंन कार्य करने वाले शिक्षकों के दीवाली के पहले उनका परिश्रमिक खाते में भेज दिया जाएगा। जिले के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर 16 से 30 मार्च से हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड के कापियों का मूल्याकंन किया गया था। जिसमें जिले के लगभग 15 सौ शिक्षकों ने कुल 6,04,887 कापियों का मूल्यांकन हुआ था। यूपी बोर्ड ने प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलो से अलग अलग विषयों की 6,49,075 कॉपीं देवरिया जिले के लिए आई हुई थी। जिसमें अलग -अलग जिलों से 6,04,887 कॉपी आई थी। जिसे जिले के करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डुमरी में हाईस्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज,एसएसबीएल इंटर कॉलेज, और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में इंटर की कापियों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन केंद्रो पर 2608 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें से लगभग एक हजार परीक्षक प्रतिदिन अनुपस्थित रहे। शिक्षकों ने 12 दिनों में कापियों का मूल्यांकन कार्य को पूरा कर लिया। शिक्षकों ने मूल्याकंन केंद्रो पर पावना पत्र भरा था। जिसमें मूल्याकंन वाली कापियों की जानकारी थी। विभाग दीवाली के पूर्व मूल्याकंन कार्य का परिश्रमिक शिक्षकों के खाते में भेजन की विभाग ने तैयारी कर लिया है। इसके लिए विभाग ने सभी मूल्याकंन केंद्रो से रिपोर्ट मंगाई है। जिसमें लगभग अशोका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज से जानकारी नहीं आई है। शेष तीन केंद्रो से इसकी रिपोर्ट आ गई है। जिले में कुल 15 सौ परीक्षकों ने अलग-अलग केंद्रो पर कापियों का मूल्यांकन किया था। विभाग दीवाली के पूर्व सभी परीक्षकों के खाते में परिश्रमिक भेजने की तैयारी कर रहा है।
हाई स्कूल का11 और इंटर के मूल्यांकन का मिलता है13 रुपए
यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 के लिए जिले के पांच परीक्षा केंद्रो पर कापियों का मूल्यांकन किया गया था। जिसमें लगभग 15 सौ शिक्षकों ने कापियों का मूल्याकंन किया था। जिसमें हाई स्कूल के शिक्षकों को एक कॉपी के मूल्यांकन पर 11 रुपये का भुगतान होता है। वहीं इंटर के कापियों के मूल्याकंन पर 13 रुपए का भुगतान होता है।