संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरछ टोला पड़वाकोदवारी , पटेल नगर में मां लक्ष्मी पूजन एव छठ पूजा समारोह कार्यक्रम संरक्षक सोनी देवी पत्नी अमरेश यादव प्रबंधक नन्दलाल पटेल व अध्यक्ष राजन पटेल के घर नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ फिता काटकर प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव के द्वारा किया गया जहां विधि विधान से पूर्वक वैदिक मंत्रों के उच्चारण से मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं इस कार्यक्रम में आसपास क्षेत्रों के ग्रामीण बढ़ चढ़ हिस्सा लिया इस दौरान कोषाध्यक्ष नवीन पटेल, संचालनकर्ता विरेन्द्र शर्मा समाजसेवी, सचिव रमेश कनौजिया रूपेश कनौजिया के साथ चंद्रिका शर्मा लल्लन पटेल विजेन्द्र पांडेय पप्पू पटेल सुरेश शर्मा विनोद पटेल शम्भू पटेल आदि लोग शामिल रहे।