देवरिया में किसानों ने बाईपास भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू किया। भाकियू और भूमि बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने प्रशासन के रवैये के खिलाफ…
देवरिया, निज संवाददाता। बाईपास प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा एवं अन्य मांगों को लेकर भाकियू, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में पड़री चौराहे व बैतालपुर में किसानों ने मंगलवार से धरना शुरू का दिया। किसानों ने शासन, प्रशासन के भूमि अधिग्रहण के मनमाने रवैये के खिलाफ नारेबाजी भी की। देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से पड़री चौराहे एवं बैतालपुर के बरारी मोड़ पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। पड़री में भाकियू पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विनय सिंह सैंथवार, भाकियू जिला महासचिव धनंजय सिंह, भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजीत त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह, वरिष्ठ नेता सुग्रीव मिश्रा के नेतृत्व में भीमपुर, बरारी, भगवतीपुर से लेकर मुंडेरा बुजुर्ग अहिलवार बुजुर्ग,सुकरौली ,दुबौली, मीर देवरिया के बीच करीब दो दर्जन गांवों के सैकड़ो किसानों धरना दिया। विनय सिंह ने कहा कि किसान लगातार डेढ़ वर्षो से नए सर्किल रेट या बाजार मूल्य में जो अधिकतम हो उसका चार गुना, ग्रामीण या शहरी किसानों के गाटा में 101 एयर का चार गुना या शहरी में दो गुना मुआवजा देने, 67%की कटौती बन्द करने की मांग कर रहे हैं। अजीत त्रिपाठी ने कहा कि एक पूर्व सांसद के पत्र लिखने एक मैरेज हाल बचाने को भीमपुर, बरारी और भगवतीपुर के करीब चालीस मकानों दुकानों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को तोड़कर बाईपास बनाने को पूर्व अधिसूचना को परिवर्तित कर दिया गया है। धनंजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता हैं कि मकानों को तोड़कर फोर लेन की सड़क नहीं बनेगी,भले ही मार्ग बदलना पड़े। मुख्यमंत्री द्वारा कहा जा रहा हैं कि सभी किसानों को मुआवजा चार गुना दिया जाएगा, मगर सरकार के लोग 67% की कटौती कर किसानों को सर्किल रेट का दो गुना मुआवजा दे रहे है। धरने में सुग्रीव मिश्रा, सदानंद यादव, श्यामदेव राय, मारकंडेय सिंह, मदन चौहान, बृजेश यादव, बृजेश सिंह, राजनाथ यादव, संजय सिंह, शिवाजी चौहान, राघवेंद्र चौहान, विनोद यादव आदि किसान मौजूद रहे। बैतालपुर में गौरा,परसिया मल्ल, सिरजम, इटवा, गुड़री बलुआ के किसानों ने भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही, अजय त्रिपाठी एस एस अंसारी, कृष्ण कांत त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया। गिरीश नारायण शाही ने कहा कि जिला प्रशासन 2020 के सर्किल रेट से मुआवजा दे रही हैं, जबकि 2020 में बाईपास से जुड़े सभी 37 ग्राम पंचायत थे और वहां के किसानों ने 2021 के पंचायत चुनाव में भाग लिया था। धरने में चन्द्रदेव सिंह, अरविन्द उपाध्याय, रामकिशोर चौहान, भरत मणि त्रिपाठी, अनूप तिवारी, सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लाल प्रताप सिंह, रमाकांत त्रिपाठी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।