महुदा प्रतिनिधि महुदा पुलिस ने तेलमच्चो पुल के समीप बने चेकपोस्ट पर मंगलवार देर
महुदा। महुदा पुलिस ने तेलमच्चो पुल के समीप बने चेकपोस्ट पर मंगलवार देर रात वाहन जांच के क्रम में एक इनोवा कार संख्या जेएच 10 बीवाई 9655 से 71 लाख 97 हजार रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंध में चेकनाका पर तैनात दंडाधिकारी धमेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार रात करीब 1.30 बजे एक इनोवा कार सड़क पर विपरीत दिशा से बोकारो से धनबाद की ओर जा रही थी। जब उसे जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो कार चालक कार को तेज गति से भगा ले गया। तब जांच टीम ने तुरंत इसकी सूचना महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार को दी। धीरज कुमार ने दलबल के साथ कार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तेलमच्चो पुल के समीप स्थित अंतर जिला चेक नाका पर महुदा पुलिस वाहन जांच कर रही थी। वहां जांच के लिए जब इनोवा कार को रोका गया तो वे लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कपुरिया के समीप वाहन को रोककर जांच की तो पुलिस को एक बैग से उक्त रुपया बरामद हुआ। नगद राशी जप्ति की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। सूचना पाकर आयकर विभाग की टीम महुदा थाना पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस इस मामले में वाहन चालक के अलावा तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। जांच के वक्त मधुबन थाना प्रभारी पिकू प्रसाद एवं कपुरिया ओपी प्रभारी प्रमोद लकड़ा भी मौजूद थे।