वाराणसी के राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने मथुरा के उधम सिंह के खिलाफ 95 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है। त्रिपाठी ने बताया कि पेट्रोल पम्प के विक्रय के लिए तीन बार 95 हजार रुपये दिए, लेकिन अब उधम…
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अस्सी निवासी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने मथुरा के शास्त्री नगर के उधम सिंह पर भेलूपुर थाने में 95 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है। बताया कि उधम सिंह अपना पेट्रोल पम्प वेनीवाल फिलिंग स्टेशन जो कोसी कलां मथुरा में स्थित है 1.09 करोड़ रुपये में विक्रय के सम्बन्ध में बात की। तय शर्तों के अनुसार तीन बार में 95 हजार रुपये उसे दिए। सभी लेन-देन वाराणसी से किया गया। बीते दो अक्तूबर को शेष 14 लाख रुपये लेकर बैनामा करने को कहा। अब उधम सिंह ने कहा कि यदि बैनामा कराना है तो 2.18 करोड़ रूपया देना होगा। यह कहने पर कि आप की नियत खराब हो गई है। इस पर उधम सिंह काफी नाराज हो गये और गाली देते हुए कहे कि अब वह पेट्रोल पम्प का बैनामा नहीं करेंगे और सम्पूर्ण लेन-देन से इंकार कर दिया और धमकी दी कि बैनामे की बात करेंगे या रूपया वापस मांगोगे तो जिन्दा नहीं रहोगे।