देवरिया सदर ब्लाक में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ। खोराराम की टीम ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने खेलों के महत्व पर जोर दिया। बच्चों…
देवरिया,निज संवाददाता। देवरिया सदर ब्लाक का बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। जिसमें ब्लाक के खोराराम की टीम ओवरऑल चैम्पियन रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीआईसी के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह और संयोजक देव मुनि वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने गुब्बारा उड़ा कर खेल की शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मास्तिक का वास होता है। हमारी सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए नित नए प्रयास कर रही है। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में यह खेल प्रतियोगिता बेहतर मंच प्रदान कर रही है। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकिंकर सिंह ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन उच्च कोटि का है। सीमित संसाधनों में बेसिक विभाग के बच्चों का प्रदर्शन शानदार है। खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक संजय तिवारी व नगर व्यायाम शिक्षक नरेन्द्र मोहन सिंह की देख रेख में सम्पन हुआ। प्राथमिक संवर्ग बालक वर्ग की चैम्पियन प्रियांशु दूबे, बालिका वर्ग में शशिकला के प्रथम स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालक वर्ग में खोराराम के धर्मेन्द्र चौहान और बालिका वर्ग में बैदा बांसपार की अंजना यादव को प्रथम स्थान मिला। खंडशिक्षाधिकारी देवमुनि वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र प्रकाश, संदीप द्विवेदी और वशिष्ठ नारायण चौहान द्वारा किया गया।
इस दौरान नन्दलाल, श्यामदेव यादव, गाविन्द सिंह, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल, आनन्द श्रीवास्तव, मारकण्डेय सिंह, शशांक मिश्र, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अनिल कुमार मिश्र, राघवेन्द्र कुशवाहा, सगीर अहमद, प्रभाकर द्विवेदी, बैजनाथ प्रजापति, अनुराम मिश्र, शशिभूषण चौबे आदि मौजूद रहे है।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नरायनपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रतियोगिता में खूब दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय व बीईओ विजय कुमार ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत तथा समाज में शराब की वजह से बर्बाद हो रहे परिवारों के बारे में बहुत शानदार नाटक का प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि बीडीओ अरूण कुमार पाण्डेय ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहां की शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी जीवन में बड़ा महत्व है। खेल द्वारा बालक के मानसिक सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है। खेल प्रतियोगिता में 600 मीटर की दौड़ में कंपोजिट विद्यालय नारायनपुर की छात्रा अंकित प्रजापति व 400 मीटर की दौड़ में इसी विद्यालय की छात्रा प्रीति ने बाजी मारी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनिल कुमार भारती मंडल मंत्री उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ मंडल गोरखपुर, अमरेंद्र यादव ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अरविंद पांडेय, राजेश सिंह, द्वारिका प्रसाद चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेराज अहमद आदि लोगों उपस्थित रहे।