दीपावली के अवसर पर रेडीमेड गारमेंट बाजार में नए डिजाइनों और आकर्षक ऑफर्स के कारण भारी भीड़ है। दुकानदारों ने खास तैयारी की है, जिसमें पारंपरिक से आधुनिक कपड़े शामिल हैं। मॉल और स्टोर्स भी विशेष ऑफर्स…
देवरिया, निज संवाददाता। दीपावली पर रेडीमेड गारमेंट का बाजार सज गया है। नई डिजाइनें और आकर्षक ऑफर लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में तेजी का माहौल है। वहीं मॉल व स्टोर्स ग्राहकों से अटे पड़े हैं। कारोबारियों को इस साल व्यवसाय में दोगुना उछाल की उम्मीद है। दीपावली पर चहुंओर उत्साह का माहौल है। घरों में नए कपड़े पहनने खरीदने को लेकर रोज योजनाएं बन रहीं हैं। कुछ लोग कपड़े खरीद भी रहे हैं। लोगों की मंशा भांप कर दुकानदारों ने भी खास तैयारी कर लिया है। एक से बढ़कर एक नई डिजायनें शोरूम की शोभा बढ़ा रही हैं। दुकानदारों ने परंपरागत से लेकर आधुनिक, इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक वाले हर तरह के कपड़े सजा रखे हैं। महिलाओं के लिए खासतौर पर नए पैटर्न के कपड़ों की पूरी रेंज बाजार में है। आधुनिक में जींस, टाप, शार्ट्स, कैजुअल लुक वाले ट्राउजर सबकुछ बाजार में है। ट्रेडिशनल में सलवार सूट, लहंगा, लांग फ्राक समेत अनेक प्रकार के कपड़े बिक रहे हैं। वहीं पुरुषों के लिए पैंट शर्ट, कुर्ता पायजामा, सूट सभी कुछ बाजार में है। व्यवसाईयों ने बताया कि युवाओं का रुझान कुर्ता पायजामा पर अधिक है। कुछ युवा ब्रांडेड शर्ट, टी शर्ट खरीदने पर जोर दे रहे हैं। रेडीमेड व्यवसायी श्रीकृष्णा के प्रोपराइटर विवेक कमानी ने बताया कि बाजार अभी एक दो दिन में रफ्तार पकड़ेगा। हमने पूरी तैयारी कर ली है। हर तरह के कपड़े हमारे पास हैं। अलबेली किड्स के जयंत चौबे ने बताया कि इस दीपावली छोटे बच्चों के लिए पूरी रेंज बाजार में उपलब्ध है। हमने ग्राहकों की पसंद को ध्यान रखकर कपड़े दुकान में रखे हैं।
माल व स्टोर्स के विशेष आफर लुभा रहे
दीपावली पर परंपरागत दुकानदारों के अलावा मॉल व स्टोर्स ने भी खास तैयारी की है। इनके विशेष आफर ग्राहकों को बरबस ही खींच रहे हैं। इस चक्कर में ग्राहक अपनी क्षमता से अधिक की खरीददारी कर रहे हैं। इसमें यूपीआई पेमेंट सिस्टम ने और सहयोग कर दिया है। शहर के परमार्थी पोखरे के पास स्थित एक मेगामार्ट में 1500 व 2000 रुपये की खरीद पर तीन सौ का डिस्काउंट कूपन लांच किया है। 5000 रुपये की खरीद पर एक हजार का कूपन और 7500 रुपये की खरीद पर तीन हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है। वहीं 10 हजार की खरीद पर तीन प्लाई स्टील कुकवेयर और 15 हजार की खरीद पर तीन हजार मिक्सर ग्राइंडर दे रहा है। इसी तरह रामलीला मैदान रोड पर एक स्थित एक मार्ट में भी खास आफर हैं। स्टोर मैनेजर राजेश ने बताया कि 2799 रुपये की खरीद पर कंपनी ब्लूटूथ स्पीकर या एक डफल बैग दे रही है। इसके लिए ग्राहक को 199 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं 4999 रुपये की खरीद पर दो जार का मिक्सर ग्राइंडर दे रही है। इसके लिए 399 रुपये अतिरिक्त ग्राहक से कंपनी लेगी।
दीपावली पर कपड़ों की पूरी रेंज हमने लगाई है। अभी रुटीन में ग्राहक आ रहे हैं। धनतेरस से दीपावली की सेल शुरू होगी। ग्राहक तभी आएंगे। लड़कियों के लिए सभी प्रकार के इंडियन व वेस्टर्न स्टाइल के कपड़े उपलब्ध हैं। युवाओं को कुर्ता पायजामा, पैंट शर्ट, सूट सभी कुछ भा रहा है। इसी हिसाब से हमने माल मंगाया है।
ज्ञानचंद बरनवाल, व्यवसायी, कल्पना ड्रेसेज
त्यौहार को देखते हुए हमने कपड़ों का पूरा स्टॉक लगा लिया है। इस समय पार्टी वीयर के अलावा, ब्लेजर, विंटर, थर्मल सभी प्रकार के कपड़ों की मांग बाजार में है। इसको देखते हुए हमने पूरी तैयारी कर लिया है। दीपावली की सेल धीरे धीरे बढ़ रही है। धनतेरस से इसमें बूम आएगा।
शिशिर मिश्र, मैनेजर, जॉकी स्टोर।