देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव में ग्रामीणों ने कीचड़ में एक शव देखा। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पीले रंग की टी-शर्ट और नीली पैंट पहने लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति का शव पोस्टमॉर्टम…
गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना के बैतालपुर चौकी क्षेत्र के बनकटिया गांव के समीप ग्रामीणों ने कीचड़ में एक व्यक्ति का शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। बैतालपुर डिपो के समीप बनकटिया गांव में सोमवार देर शाम ग्रामीणों ने कीचड़ में एक व्यक्ति का शव देखा। पीले रंग की गोल गले की टी शर्ट, नीली पैंट, एक हाथ में लोहे का कड़ा, गले में काले रंग की माला पहन रखी थी। मजबूत कदकाठी के लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति के शव की पहचान में पुलिस जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।