संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी, बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में कार्यरत एस०आर०जी० द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की, समीक्षा में आगामी माह नवम्बर में प्रस्तावित छ।ज् परीक्षा की तैयारी के दृष्टिगत समस्त एस०आर०जी० की समीक्षा करते हुए कहा कि उनके द्वारा विगत माह एवं वर्तमान माह में कितने विद्यालयों का विजिट किया गया और कितने बच्चों का एसेसमेंट किया गया है तथा निपुण परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में आप द्वारा क्या प्रयास किया गया है से सम्बन्धित विस्तृत रिपोर्ट/बुकलेट तैयार करना सुनिश्चित करें, विस्तृत रिपोर्ट सम्बन्धित डायट प्राचार्य तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी पांच दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदीय टास्क फोर्स द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।