पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रूफटॉप लगाने के लिए अनुदान मिलेगा। योजना का लक्ष्य 10 हजार घरों में सोलर रूफटॉप लगाना है। 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। अब तक 2000 लोगों ने आवेदन…
देवरिया, निज संवाददाता। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर रुफटाप लगवाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रुप से अनुदान मिलेगा। योजना के तहत जिले में कुल दस हजार घरों में इसे लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भारत सरकार ने अप्रैल 2022 में यह योजना लागू करने के साथ ही इसके क्रियान्वयन के लिए अप्रैल 2024 से शासनादेश निर्गत किया गया है। योजना के अंतर्गत सोलर रुफटाप लगवाने पर 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इसे लगवाने पर संयुक्त रुप से अनुदान दिया जाएगा। प्रति किलो वाट सोलर संयंत्र लगाने पर इसकी अनुमानित लागत 60 हजार है। जिसमें केंद्र 30 हजार व प्रदेश सरकार 15 हजार अनुदान देगी। सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि लगभग 25 वर्ष की होगी। सोलर प्लांट कमीशनिंग के उपरांत सब्सिडी डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी। इस योजना से बिजली बिल में दो तिहाई तक की बचत होगी। बैंक द्वारा इसके लिए कम ब्याज पर लोन की भी सुविधा है। ईएमआई के माध्यम से भी इसे लगवाया जा सकता है। इस योजना के तहत 2027 तक जिले में 10 हजार घरों में सोलर रुफटाप लगाने का लक्ष्य है। योजना का लाभ लेने के लिए https://pmsuryaghar-gov-in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
दो हजार लोगों ने किया है आवेदन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 2000 लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें 63 घरों में सोलर रुफटाप लग लग चुका है। सोलर रुफटाप लेने के लिए यूपी नेडा में पंजीकृत वेंडर के माध्यम से ही प्लांट लगवाना होगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लोगों को बिजली बिल में राहत पाने के लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। जिले में अब तक 63 लोग सोलर रुफटाप लगवाकर इसका लाभ ले रहे हैं।
गोविंद तिवारी, परियोजना निदेशक, नेडा।