मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर देर रात एक गाड़ी से 12 किलोग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद की गई, जिसकी कीमत साढ़े छह करोड़ रुपये है। पुलिस ने चालक विवेक गुप्ता से पूछताछ की, जिसने बताया कि ज्वैलरी दिल्ली से…
मथुरा थाना मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात टोल पुलिस ओर आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से साढ़े छह करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस और आबकारी टीम सोमवार देर रात मांट टोल पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक एंडिवर गाड़ी को चेक किया। गाड़ी से बैग में रखे ज्वैलरी के पैकेट मिले। इसमें करीब साढ़े 12 किलोग्राम सोने की ज्वैलरी थी। यह सोना दिल्ली से देवरिया ले जाया जा रहा था। मांट पुलिस ने बताया कि पूछताछ में चालक विवेक गुप्ता निवासी सकरपुर, दिल्ली ने बताया कि यह जेवरात दिल्ली से देवरिया ले जाये जा रहे थे। गाड़ी में चालक के साथ चौक बाजार, शिवान, बिहार निवासी रमेश भी था। ये लोग ज्वैलरी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके। पुलिस ने आयकर विभाग और जीएसटी टीम को सूचना दी गई। मामले की जांच की जा रही है।