सेवापुरी के सिरिहिरा गांव के 27 वर्षीय टार्जन राजभर की मंगलवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह बोलने और सुनने में अक्षम था और सुबह टहलने निकला था। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो…
सेवापुरी, संवाद। कपसेठी थाना क्षेत्र के सिरिहिरा गांव निवासी 27 वर्षीय टार्जन राजभर पुत्र बृजलाल राजभर की मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे रघुनाथपुर गांव के सामने ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह बोलने और सुनने में अक्षम था। सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। जैसे ही रघुनाथपुर गांव के पास पहुंचा था, रेलवे लाइन पर वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। बैनर, फ्लेक्स बनाने का काम करता था। मृतक के पिता बृजलाल पीआरडी के जवान हैं। माता पंचों देवी रो-रो कर बेहाल हैं।