इंदौर की 27 साल की युवती इंदौर में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में जॉब करती है। हसनैन (29) भी उसी के साथ इसी कंपनी में जॉब करता है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं
मध्य प्रदेश में इंदौर की रहने वाली हिन्दू युवती और जबलपुर के मुस्लिम युवक के बीच शादी करने का जबलपुर कलेक्ट्रेट में एप्लीकेशन देने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठन इसके खिलाफ हैं। शादी की तारीख 12 नवंबर 2024 है। मामले का आवेदन सामने आने के बाद से ही युवक और युवती लापता बताए जा रहे थे। लेकिन मंगलवार युवती ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर बताया कि मेरे माता पिता राजनीतिक दल मुझ पर प्रेशर बना रहे हैं। मुझे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार यह सभी लोग होंगे। इसके पहले युवती के पिता ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर कहा था कि इस शादी को रोका जाए। हसनैन ने बेटी को बहला-फुसलाकर प्रभाव में ले लिया है। आशंका है कि मेरी बेटी का अपहरण हुआ है। वह जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहा है।
मामले को लेकर तेलंगाना की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इस शादी को रोकने की अपील की है।
यह है मामला
इंदौर की 27 साल की युवती इंदौर में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में जॉब करती है। हसनैन (29) भी उसी के साथ इसी कंपनी में जॉब करता है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। परिजन के मुताबिक, 15 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे बेटी का मोबाइल बंद हुआ। 16 अक्टूबर को लेटर मिला। इसमें लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर जिले के राउ थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई। शनिवार को युवती का परिवार भी इंदौर से जबलपुर आया। उन्होंने सिहोरा थाने पहुंचकर बताया कि बेटी को हसनैन अंसारी कहीं ले गया है। एक हफ्ते से लापता है। हसनैन सिहोरा का रहने वाला है।
विवाद की शुरुआत
इंदौर की युवती और जबलपुर के युवक ने शादी के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में एप्लिकेशन दी। इसके बाद जबलपुर अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी की कोर्ट से युवक-युवती के घर लेटर भेजे गए हैं। परिवार को इस शादी की जानकारी दी गई। कहा गया कि अगर इस शादी पर ऐतराज है, तो 12 नवंबर या इससे पहले कोर्ट आकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। शादी 12 नवंबर 2024 को होने वाली है। हिंदू संगठन इस शादी के खिलाफ हैं। मध्यप्रदेश में होने वाले इस विवाह की भनक जब तेलंगाना विधायक टी राजा को लगी तो वे भी विरोध में उतर आए और वीडियो जारी कर जबलपुर के हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा कि इस शादी को हर हाल में रोका जाए। नहीं तो युवती फ्रिज में कटी मिलेगी। युवती के भाई का कहना है कि 4 अक्टूबर को वह घर से यह कहकर निकली थी कि भोपाल की एक कंपनी में जॉब लग गई है। 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया। हसनैन अंसारी का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया है।
हिंदूवादी संगठन की चेतावनी
हिंदूवादी और भाजपा से जुड़े संगठन के पदाधिकारी सोमवार को थाने पहुंचे थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर 24 घंटे में लड़की-लड़का नहीं मिलते हैं, तो न सिर्फ सिहोरा बल्कि पूरा जबलपुर बंद किया जाएगा। भाजयुमो के जिला मंत्री पलाश दुबे का कहना है कि युवती के माता-पिता जबलपुर-सिहोरा में भटक रहे हैं। उनकी मदद नहीं की जा रही है। पुलिस ने अंसारी के परिवार से यह तक पूछने की जहमत नहीं उठाई कि वे दोनों कहां है मामले में आज मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जबलपुर बंद का आह्वान किया है।
युवती ने जारी किया वीडियो, कहा- सुरक्षा मिले
हसनैन और युवती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि वे विवाह करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें कलेक्टर ऑफिस जाकर आवेदन प्रस्तुत करना है,लेकिन इस दौरान उन्हें जान का खतरा है।उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा की मुझे और मेरे साथी को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है। जस्टिस विशाल धगट की बेंच ने याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता के तर्कों को सुनकर आदेश दिया है कि दोनों बालिग हैं। वे अपनी पसंद से विवाह करने का अधिकार रखते हैं। जबलपुर एसपी और सिहोरा थाना प्रभारी आगली सुनवाई तक दोनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विरुद्ध FIR जैसी कोई कार्रवाई नहीं की जाए। रिपोर्ट विजेंद्र यादव