देवरिया, निज संवाददाता। पिछले दिनों महाविद्यालय से घर जा रही दो छात्राओं की
देवरिया, निज संवाददाता। पिछले दिनों महाविद्यालय से घर जा रही दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। पूर्वाचल छात्र संघर्ष समिति के छात्रनेताओं ने दोनों छात्राओं को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सोमवार को डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम ने छात्राओं के परिवार को सहायता राशि के लिए आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन दिया।
पूर्वाचल छात्र संघर्ष समिति के नित्यानंद तिवारी और सुधांशु रंजन मिश्रा ने कहा कि संत विनोवा पीजी कालेज की छात्रा शिवानी त्रिपाठी निवासी विशुनपुरा, पोस्ट पिपराशुक्ल जिला देवरिया की थी और उसकी सहेली शिवागी पाण्डेय निवासी अहिरौली, भटनी की थी। दोनों 14 अक्तूबर को स्कूल आई थी, जहां एक महिला कर्मचारी के निधन होने के चलते छुट्टी हो गया। दोनों सहेली स्कूली से वापस घर जा रही थी। रास्ते में सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों छात्राओं का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, इन्हे दुर्घटना बीमा योजना का लाभ परिवारो को मिलना चाहिए। छात्राओं को अविलम्ब दुर्घटना बीमा का छात्राओं के परिवार को लाभ दिया जाए। इसके साथ ही महाविद्यालय में छात्राओं के लिए बने छात्रवास को आंवटित नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्राओं को दूर से प्रतिदिन आना पड़ रहा है। इसे देखते हुए छात्रावास को छात्राओं के लिए खोला जाए।