देवरिया के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में तैनात आउट सोर्सिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दीवाली से पहले मई माह का मानदेय मिलेगा। विभाग ने मानदेय का बिल ट्रेजरी में भेज दिया है, जिससे 199 कर्मचारियों को…
देवरिया, निज संवाददाता। जिले के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में तैनात ऑउट सोर्सिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को दीवाली धूम धाम से मनेगी। विभाग मई माह का मानदेय उनके खाते में भेजने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विभाग ने कार्य करते हुए ट्रेजरी को भेज दिया है। आऊट सोर्सिंग के तहत 199 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन कुल 122 एडेड माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के पद हैं। वर्ष 2013 में शासन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्ती पर रोक लगा दिया गया। इस बीच प्रत्येक वर्ष कर्मचारी सेवा निवृत्त होते गए। ऐसे में काफी पद रिक्त हो गए। जिससे विद्यालयों में कार्य प्रभावित होने लगा। इसे देखते हुए आउट सोर्सिंग के तहत हाट सर्विसेज एण्ड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने 199 कर्मचारियों को जिले के अलग अलग विद्यालयों में तैनात किया। इसके बाद से कर्मचारियोंका भुगतान नहीं हो पा रहा था। इसके लिए कर्मचारियों ने कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे। दीवाली को देखते हुए कर्मचारियों ने मानदेय दिलाने की मांग किया। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने कर्मचारियों का मई माह का मानदेय बना कर ट्रेजरी में भेज दिया। जिले में तैनात 199 कर्मचारियों को 9 हजार रुपये से कुल 17,91,000 रुपये उपलब्ध कराया गया। कर्मचारियों ने सोमवार को मानदेय के भुगतान के लिए ट्रेजरी में भेज दिया गया है। जिससे आने वाले दिनों में कर्मचारियों का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा।
जिले के वित्त पोषित विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दीवाली के पहले मई माह का मानदेय भुगतान करने के बिल भेज दिया गया है। जिससे आने वाले दिनों में उन्हें मानदेय मिल जाएगा।
शिवनारायण सिंह, डीआईओएस, देवरिया।