संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
दुद्धी। तहसील सभागार में आयोजित तहसील टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण माह अक्टूबर में एवं नियमित टीकाकरण पर चर्चा हुई इसमें मुख्य रूप से संचारी रोग नियंत्रण माह में ब्लॉक स्तरीय किए जा रहे, कार्यों की समीक्षा हर विभाग की गई। सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस विभाग में जिस स्तर पर और जी ब्लॉक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कार्य का प्रतिशत कम है वह विभाग उसको सुधारते हुए बाकी बचे हुए दिनों में पूर्ण करें और जैसे पिछले बार सोनभद्र जिला संचारी माह रोग नियंत्रण अभियान में 100% कार्य करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर था ठीक वैसे ही इस बार भी सोनभद्र जिला प्रथम स्थान पर रहे इसको सुनिश्चित करें आज की बैठक में निम्न लोग उपस्थित रहे। डॉ पी एन सिंह डॉ मनोज सिंह इक्का एडीओ पंचायत दुद्धी आशुतोष श्रीवास्तव तथा विभिन्न संगठनों से जैसे फैमिली हेल्थ इंडिया से राहुल जायसवाल यूनिसेफ से अंकित गुप्ता विशाल पांडे यूनिसेफ म्योरपुर रवि पांडेय मौजूद रहे।