देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार
देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं है उन्हे फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। इसके लिये वे फैमिली आईडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in पर स्वयं या अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि शासन द्वारा प्रदेश में अध्यासित परिवारों के लिये फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में अध्यासित परिवारों की संख्या लगभग 3.5 करोड़ है तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित व्यक्तियों की संख्या 14.92 करोड़ है।
आवेदन हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होने चाहिये साथ ही आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिये, जिससे ओटीपी के माध्यम से सत्यापन हो सकेगा। किये गये आवेदन का शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सत्यापन होने के उपरान्त प्रिन्टेड एवं लैमिनेटेड फैमिली आईडी कार्ड प्राप्त हो सकेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (राशन कार्ड) से आच्छादित न होने वाले परिवारों से उन्होंने अनुरोध किया है कि वे स्वयं या कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आईडी कार्ड हेतु आवेदन करें जिससे सरकारी योजनओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।