लार/मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में रविवार की रात मरीज की मौत
लार/मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में रविवार की रात मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे की जांच करने एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र चौधरी सोमवार को पहुंचे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व चीफ फार्मासिस्ट से पूछ ताछ कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण किया।
लार थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी रामनगीना प्रसाद (68) की तबियत रविवार की देर शाम खराब हो गई। परिजन उन्हें सीएचसी लार लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस बात से नाराज परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किए। तीन घंटे की मशक़्क़त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को अस्पताल पहुंच कर एसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों से अलग-अलग जानकारी ली।
इसके बाद अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीज की मौत के मामले में परिजनों ने देर रात ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की माँग की है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में क़स्बा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जाँच की जा रही है।
चिकित्साधीक्षक ने सीएमओ से की गार्ड की मांग की
आए दिन हो रहे विवाद को देखते हुए चिकित्साधीक्षक डॉ बीवी सिंह ने सीएमओ को पत्र लिख ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं हंगामा कर रहे लोगों की फुटेज अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सूत्रों की मानें तो अस्पताल में बवाल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। हंगामा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
घटना के मामले में डाक्टर व चीफ फार्मासिस्ट से पूछ ताछ की गई है। इसकी रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
डॉ सुरेंद्र चौधरी,एसीएमओ ,देवरिया