_ खेत खनन मजदूरों के ज्वलंत सवालों और अन्य मांगों को लेकर यूनियन के कार्यकर्ताओं का 25 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन।
संवाददाता/विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। सोमवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी सोनभद्र की बैठक यूनियन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य देव कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के पटवध कार्यालय पर संपन्न हुई। जहां बैठक में यूनियन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए यूनियन की प्रांतीय कमेटी के आवाहन पर 25 अक्टूबर को राज्यव्यापी आंदोलन के कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने पर भी रणनीति तय किया गया और निर्णय लिया गया कि खेत खनन मजदूरों के ज्वलंत सवालों और जाति जनगणना कराने, सरकारी कर्मचारियों के आर.एस.एस. की शाखाओं में भाग लेने के सरकारी आदेश को वापस लेने, मनरेगा को इमानदारी से लागू करने, विद्युत संसोधन 2022 को वापस लेने, स्मार्ट मीटर को वापस लेने, दलितों आदिवासियों व महिलाओं के उपर हो रहे हमले व अत्याचारों पर रोक लगाने, वनाधिकार कानून का मुस्तैदी से पालन कराने, खनन में खुले आम चल रही प्रतिबंधित मशीनों पर रोक लगाने, खनन में मजदूरों को रोजगार दिलाएं जाने के लिए, खेत खनन मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी तथा उनको रोजगार और पेंशन लागू कराने आदि मांगों को लेकर सोनभद्र में भी यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय पर भारी तादाद में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और राज्यव्यापी आंदोलन को सफल बनाया जाएगा। यूनियन की बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के जिला सचिव आर के शर्मा, अमर नाथ सूर्य, धन्नू राम गोंड, तारकेश्वर गुप्ता, सूरज वंसल, राम सुरत बैगा, पप्पू भारती, फूलमती कोल, बाबूलाल चेरो, बुद्धि राम खरवार व विरेन्द्र सिंह गोंड आदि उपस्थित रहे।