देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ (रजि.) का 8 वाँ स्थापना दिवस केक
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ (रजि.) का 8 वाँ स्थापना दिवस केक काट कर जिला पंचायत सभागार में मनाया गया। जिसमें जिसे से जुटे प्रबंधकों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। संघ के पदाधिकारियों ने समस्याओं का ज्ञापन बरहज के विधायक को सौंपा। विधायक ने प्रबंधकों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि बरहज के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका, विशिष्ठ अतिथि एसएसबीएल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय मणि त्रिपाठी एवं अग्नि शमन अधिकारी राजमंगल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
मुख्य अतिथि विधायक दीपक मिश्र ने कहा कि जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ ने जुडे लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी है। सरकार ने उनकी सुविधा के लिए आन लाइन व्यवस्था कर रहा है। जिससे किसी को भी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। आन लाइन सुविधाओं की मॉनिटरिंग विभाग के ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारी करते है। इसके बाद भी शिक्षक प्रबंधक संघ की जो भी समस्या है उसे आलाधिकारियों से मिलकर समाधान कराया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने संघ द्वारा उठाए गए समस्याओं का पुरजोर समर्थन किया। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को ध्यान देने पर जोर दिया। इसके पूर्व संघ के सभी प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगीता सिंह ने कहा कि विद्यालय संचालन काफी परेशानी आ रही है। विद्यालयों में भारी संख्या में लोगों को रोजगार मिला हुआ है। विभाग ऐसे ही स्कूल संचालकों को प्रताड़ित करता रहेगा तो जिले में बहुत से स्कूल बंद हो जाएंगे। जिससे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जांएगे। कार्यक्रम का संचालन युवराज प्रताप सिंह तथा सुमन राव ने किया। इस दौरान संरक्षक राजेंद्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुमन राव, महामंत्री अखिलेश सिंह, दीपक मौर्य, मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय, विनय सिंह, दिलीप जायसवाल, सुनील यादव, आलोक मल्ल आदि मौजूद रहे।