देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गड्ढायुक्त सड़क और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के गड्ढायुक्त सड़क और जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की तिथि सरकार ने 10 अक्तूबर को निर्धारित किया था। तिथि समाप्त होने के बाद विभाग ने कार्य में तेजी लगा दिया है। जिसे के 16 ब्लाकों में पीडब्लूडी तेजी से कार्य करा रहा है। जिले की गड्ढायुक्त सड़कों को हर हाल में 30 अक्तूटर तक पूरा कर लेना है। इसके लिए ठेकेदार भी दिन रात एक किए हुए है।
लोक निर्माण विभाग के दोनों खंडो की 450 किलोमीटर सड़कें गड्ढायुक्त हैं। वहीं 210 किलोमीटर सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर चलना मुश्किल है। ऐसी सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य कराया जाना है। जिले में अभी तक इन सड़कों के गड्ढा मुक्ति के लिए टेंडर की प्रक्रिया हुई। टेंडर की प्रक्रिया के चलते सीएम ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 10 अक्तूबर तक समय सीमा समाप्त हो गया। विभाग ने जिले के सभी ब्लाकों के गड्ढायुक्त सड़क को ठीक कराने के लिए ठेकेदारों को ठेका दिया गया है। कार्य मिलने के बाद ठेकेदार अपने क्षेत्रों की सड़कों पर मजदूरों को लगाकर कार्य कर रहे है। गड्ढा को भरने के लिए ठेकेदारों ने गिट्टी समेत अन्य समानों को गिराया हुआ है। कुछ स्थानों पर ठेकेदार एक के बाद एक सड़क को पूरा करने के बाद दूसरी सड़क को ठीक करने में लगे हुए है। विभाग के अधिकारी जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 30 अक्तूबर का समय सीमा निर्धारित किए हुए है। लेकिन त्यौहार की छुट्टी के चलते तय समय पर कार्य पूरा होना नामुकिन लग रहा है। अभी तक जिले में 50 प्रतिशत कार्य पूरा नहीं हो सका है। शेष 10 दिनों में 60 प्रतिशत कार्य पूरा करना विभाग के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। जिसमें दीवाली और धनतेरस के चलते कार्य प्रभावित होगा।
बरसात में जिले की कुछ सड़कों में गड्ढा हो जाते है। इसके पूर्व पूरे वर्ष विभाग आवश्यकता के अनुसार सड़कों पर पैच का कार्य कराता है। जिले में गड्ढा युक्त सड़कों को 10 अक्तूबर तक ठीक कराने का निर्देश मिला था, काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ठेकेदारों को लगाकर गड्ढा मुक्ति का कार्य कराया जा रहा है। 30 अक्तूबर तक कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही सड़कों को गड्ढामुक्त करा दिया जाएगा।
अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता , प्रांतीय खंड देवरिया।