धनबाद में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की जिला स्तरीय ट्रेनिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी। यह ट्रेनिंग 29 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें पीठासीन और मददान पदाधिकारी शामिल होंगे। ट्रेनिंग तीन कॉलेजों में…
धनबाद, विशेष संवाददात । विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की जिला स्तरीय ट्रेनिंग की शुरुआत 23 अक्तूबर (बुधवार) से होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रेनिंग 29 अक्तूबर तक चलेगी। 27 अक्तूबर दिन रविवार को ट्रेनिंग नहीं होगी। जिला प्रसासन से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग दो सत्रों में आयोजित होगी। पहले सत्र की शुरुआत साढ़े नौ बजे से होगी और साढ़े बारह बजे तक चलेगी। दूसरे सत्र की शुरुआत डेढ. बजे से होगी ओर साढ़े चार बजे तक चलेगी। ट्रेनिंग जिले के तीन कॉलेजों एसएसएलएनटी महिला कॉलेज (एसएसएलएनटी), पीके राय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरुनानक कॉलेज मूदा में होगी। ट्रेनिंग में पीठासीन पदाधिकारी तथा सभी मददान पदाधिकारी को शामिल होने का निर्देश दिया गया है।
किस विधानसभा क्षेत्र के लिए कहां ट्रेनिंग
विधानसभा क्षेत्र ट्रेनिंग सेंटर समय
सिंदरी एसएसएलएनटी 9.30-12.30
निरसा एसएसएलएनटी 1.30-4.30
टुंडी पीके राय कॉलेज 9.30-12.30
धनबाद पीके राय कॉलेज 1.30-4.30
बाघमारा गुरुनानक कॉलेज 9.30-12.30
झरिया गुरुनानक कॉलेज 1.30-12.30