– स्टेडियम में खेले गए पंडित दीनदयाल जनपदीय एथलेटिक्स खेलपंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर शनिवार को जनपदीय जूनियर बालक /बालिका एथलेटिक्स प
देवरिया, निज संवाददाता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर शनिवार को जनपदीय जूनियर बालक /बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इसमें पैदल चाल प्रतियोगिता में सतवीर और सोनाली विजेता रहे। 100मीटर दौड़ में उमा शंकर यादव व ज्योति सिंह, 200 मीटर दौड़ में पीयूष सिंह व ज्योति सिंह अव्वल रहे। 400मीटर दौड़ में संदीप प्रसाद व आंचल निषाद प्रथम रहे। 800मीटर दौड़ में सचिन गौड़ व काजल पासवान ने बाजी मारी। 1500मीटर में सन्नी कुमार यादव व काजल पासवान ने जीत दर्ज किया। 3000मीटर दौड़ में शैलेन्द यादव व आंचल निषाद विजयी रहे। पैदल चाल में सतवीर प्रसाद व सोनाली कुशवाहा विजेता बने। लंबी कूद में संदीप प्रसाद व अर्पिता चौहान, ट्रिपल जम्प में सचिन गौड़ व शाहजहां खातून विजेता रहे। शाटपुट में अंकित यादव व वंदना विजेता बने। डिसकस थ्रो में अंकित यादव व अलीशाह खातून विजय रहे। जेवलिन थ्रो में राजन कुमार व अलीशाह खातून विजयी रहे। इससे पूर्व क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर एथलेटिक्स प्रशिक्षक पूजा सिंह, गिरीशचन्द्र सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, लालू सिंह यादव, अवधेश यादव, विश्वजीत यादव, विजय कुमार पाल, प्रवीन कुमार, डॉ. डीके पांडेय, शालिनी शर्मा,अशोक कुमार सिंह, कदीर आलम, सुरेश, भरत, विकास मिश्र आदि उपस्थित रहे।