हनुमान जी के दोनों हाथ में तथा पैर में चांदी का काड़ा,गले में चांदी का माला व लाकेट पहनाया गया था। वहीं वगल में उत्तर तरफ भगवान शंकर की पिण्डी है। उनक
कपरवार, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार पूरब टोला स्थित सन्तोष सिंह के दरवाजे पर प्राचीन हनुमान मंदिर हैं। हनुमान जी के दोनों हाथ में तथा पैर में चांदी का काड़ा,गले में चांदी का माला व लाकेट पहनाया गया था। वहीं वगल में उत्तर तरफ भगवान शंकर की पिण्डी है।
उनके सामने चाँदी की नंदी, त्रिशूल सहित फूल का घंटा रखा था। शनिवार की शाम को मंदिर धुलने व पूजा करने के लिए जब फाटक खोला गया तो कुछ सामान बिखरा पड़ा। यह देख जब प्रतिमा की तरफ देखा तो आभूषण गायब था। मंदिर से आभूषण चोरी होने की जानकारी होते ही लोगों की भीड जुट गई । सूचना के बाद एस आई मदन मोहन मिश्र हमराही सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि शीघ्र चोरी का पर्दाफाश किया जायेगा।