धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की मौत के मामले में ऑल इंडिया मीडियम स्मॉल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। संगठन के नेताओं ने डीजीपी से पत्राचार किया और सोमवार को…
झरिया वरीय संवाददाता । धनबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की मौत को लेकर ऑल इंडिया मीडियम स्मॉल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड के डीजीपी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल उर्फ बंटी ने राज्य की डीजीपी से इस मुद्दे पर पत्राचार किया है। सोमवार को डीजीपी से मिलकर पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि मृत पत्रकार अजय तिवारी की पत्नी नीतू तिवारी ने हत्या की आशंका जताई है। निश्चित रूप से यह जांच का विषय है। पत्रकार रात में अपने दफ्तर से बाइक से घर जाते हैं। कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहती है। अगर इस पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो अपराधियों का मनोबल बढ़ाते जाएगा। सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के डीजीपी से भेंट कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा तथा पत्रकारों की सुरक्षा और घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेगा। प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि यह काफी दुखद और गंभीर मामला है इस मामले को लेकर जहां तक लड़ाई लड़नी होगी। लड़ी जाएगी। हमने इस संबंध में डीजीपी से पत्राचार किया है।