बरसाना पुलिस की मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के आरोपी युवक को पैर में गोली लगी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार सवार से मुठभेड़ की। आरोपी पप्पी पर पिछले दिनों एक युवक को गोली मारने का आरोप है।…
थाना बरसाना पुलिस की शुक्रवार रात नगला इमाम चौराहे के समीप हत्या की प्रयास के आरोपी से मुठभेड़ हो गयी। इसमें आरोपी युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक बरसाना अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि शुक्रवार रात 11:25 बजे वह नगला इमाम चौराहे के समीप चेकिंग करने लगे। तभी सामने से आ रहे स्विफ्ट कार सवार से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग से कार सवार के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। वांछित आरोपी ज्ञान का थोक, नंदगांव निवासी पप्पी ने पिछले दिनों एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये सीएचसी बरसाना में भर्ती कराया है।