देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया पुलिस की तत्परता से शनिवार को एक व्यक्ति की जान
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया पुलिस की तत्परता से शनिवार को एक व्यक्ति की जान बच गई। कार्डियक अरेस्ट से मूर्छित व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने समय से सीपीआर देकर जान बचा ली।
देवरिया के डायल 112 के प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह शनिवार को रोजाना की भांति प्रातः काल के समय पुलिस लाइन के निकट टहल रहे थे। उसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस लाइन से रुद्रपुर रोड पर कहीं जा रहे थे। पुलिस लाइन के निकट आरओ प्लांट के पास स्कूटर पर पीछे बैठा व्यक्ति स्कूटर पर ही अचेत होकर गिरने लगा। वहां मौजूद लोगों के चिल्लाने पर स्कूटर चालक ने अपने को संभालते हुए रोका। पीछे बैठे व्यक्ति तब तक मूर्छित होने लगे थे और पहिया के तरफ उनका सिर आ गया था।
उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने उन्हें अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल मोहम्मद तबरेज व धनुषधारी तिवारी की मदद से स्कूटर से उतार कर तत्काल सड़क पर लिटाया। विनोद कुमार सिंह द्वारा अचेत व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट से संबंधित सीपीआर लगभग 5 मिनट तक लगातार दिया गया।
इससे बेहोश व्यक्ति धीरे-धीरे होश में आने लगा। होश में आने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम राम आशीष यादव निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया । इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं।