मथुरा में गोवर्धन रोड पर एक सिटी बस ने टैंपो में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल…
मथुरा थाना जैंत के अंतर्गत गोवर्धन रोड पर मघेरा वाले हनुमान मंदिर के समीप सिटी बस ने एक टैंपो में टक्कर मार दी। इस घटना में टैंपो सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सिटी बस वृंदावन से सवारियां लेकर गोवर्धन की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही हनुमान जी मंदिर से आगे पहुंची, तभी सामने से आ रहे टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टैंपो सवारों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में टेंपो में सवार टैंपो में फंस गए। यह देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को टेंपो से निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल घायलों को डायल 112 की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने मृतकों और घायलों की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसके बाद एक मृतक की शिनाख्त राधा रमण के रूप में हुई, जबकि दूसरे की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल व्यक्ति जन्मभूमि लिंक रोड निवासी दीपक है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना भिजवा दिया है।