बस में सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी से हाजीपुर के कोनहारा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। दाह संस्कार के बाद जब वे वापस घर लौट रहे थे, तब यह हादसा हुआ।
बिहार के हाजीपुर में गुरुवार को यात्रियों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे बस में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ गया। बस में सवार आधा दर्जन लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग मुजफ्फरपुर से हाजीपुर दाह संस्कार में शामिल होने आए थे और वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना इलाके के चढ़ुआ गांव के निवासी शंकर सिंह की पत्नी का निधन हो गया था। उनका दाह संस्कार हाजीपुर के कोनहारा घाट पर करने के लिए बस में सवार होकर लोग आए। दाह संस्कार से लौटने के बाद बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। किसी तरह झुलसे लोगों को बस से उतारकर अस्पताल पहुंचा गया।