देवरिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 486 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य वर्गों के पात्र व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए है। नवंबर में…
देवरिया, निज संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले भर से ऑनलाइन के माध्यम से कुल 486 आवेदन आए हैं। विकास खंड स्तर से सत्यापन के बाद विभाग द्वारा भी आवेदनों का सत्यापन कराया जाएगा। पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य व अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए यह योजना संचालित है। इसकी पात्रता के लिए संबंधित व्यक्ति की सालाना आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें विवाह हेतु कन्या की आयु 18 वर्ष वह बार की आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है। योजना के तहत नवंबर माह में सामूहिक विवाह का आयोजन शहर के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में होगा। आयोजन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। वहीं इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। योजना का लाभ लेने के लिए अभी तक कुल 486 आवेदन आए हैं। सभी आवेदनों की पात्रता की जांच समाज कल्याण विभाग द्वारा बीडीओ से सत्यापन के बावजूद भी कराया जाएगा। जिससे कि योजना का लाभ पात्रों को मिले।
शासन से मिलती है 51 हजार की धनराशि:
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब पात्र व्यक्तियों के बेटियों के हाथ पीले करने के लिए शासन से कुल 51 हजार की धनराशि मिलती है। जिसमें 10000 गृहस्थी सामग्री पर खर्च होते हैं। 35000 लड़की के बैंक खाते में भेजा जाता है। 6000 भोजन नाश्ता इत्यादि पर खर्च किया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता के साथ ही प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
योजना के तहत पात्र व्यक्तियों से आन लाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिसका बीडीओ के माध्यम से भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। सभी आवेदनों की विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
नवम्बर माह में सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
जैसवार लाल बहादुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी।