धनबाद जिला प्रशासन ने निष्पक्ष विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिले में 20 लाख 75 हजार 869 वोटर हैं और 2372 बूथ बनाए गए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, और राजनीतिक दलों को…
धनबाद, विशेष संवाददाता निष्पक्ष तथा भयमुक्त विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) भी बना दिए गए हैं। 15 अक्तूबर तक जिले में 20 लाख 75 हजार 869 वोटर हैं। इसकी सख्या बढ़ सकती है। जिले में 2372 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया है कि 72 घंटे के अंदर दीवारों पर लिखे नारे तथा अन्य राजनीतिक प्रचार-प्रसार के बैनर-पोस्टर हटा लें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पार्टियों के जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। मौके पर एसएसपी एचपी जनार्दनन सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे।
बगैर अनुमति के कार्यक्रम पर रोक
किसी भी तरह के राजनीतिक या अन्य कार्यक्रम के आयोजन के पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। बगैर अनुमति से ऐसे आयोजनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन तथा अन्य आयोजनों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। आदेश नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक दलों के साथ बैठक आज
डीसी ने बताया कि बुधवार को समाहरणालय में राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी। इसमें आचार संहिता के बारे में दलों के प्रतिनिधियों को बताया जाएगा। निष्पक्ष तथा भयमुक्त चुनाव कराने में दलों के सहयोग से सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। बैठक में तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बुलाया गया है। डीसी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत में दो फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी। प्रयास रहेगा कि विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत और बढ़े।
सभी लाइसेंसी हथियार जमा करना होगा
डीसी ने कहा कि लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि शनिवार तक सभी लाइसेंस की जांच करा लें और हथियार सबंधित थानों में जमा करा लें। सुरक्षा के लिए जरूरी लोग प्रशासन की अनुमति से हथियार रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए उचित कारण बताना होगा। बैंक तथा अन्य संस्थानों के सुरक्षाकर्मियों को इस आदेश से छूट मिलेगी।
63 स्टैटिक सर्विलांस टीम
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 12 विडीयो व्यूइंग टीम, 63 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 22 अकाउंटिंग टीम तथा 12 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 11 इंटरस्टेट तथा 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर आने-जाने वालों की लगातार जांच की जाएगी।
सिंदरी तथा टुंडी के 41 बूथ नक्सल प्रभावितः एसएसपी
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि सिंदरी तथा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के 47 बूथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन बूथों पर सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाएंगे। मतदान के दिन यहां केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। जिले में 37 संवेदनशील बूथों के लिए भी विशेष उपाय किए जा रहे हैं। एसएसपी ने कहा कि जिले के 632 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। यहां भी सुरक्षा के विशेष उपाय किए जा रहे हैं। जिले को 19 जोन तथा 260 सेक्टरों में बांटा गया है। हर जोन में क्यूआरटी रहेगी।
धनबाद को मिली पांच कंपनी सीपीएफ
एसएसपी ने बताया कि धनबाद को फिलवक्त केंद्रीय अर्द्ध सुरक्षा बल (सीपीएफ) की पांच कंपनियां दी गई हैं। दो कंपनी धनबाद आ गई है। सीपीएफ चुनाव पूर्व गतिविधियों में शामिल रहेगी। जिला प्रशासन ने जरूरी सुरक्षा बलों की मांग की है।
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर
नाम पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
सिंदरी 186486 177096 10 363592
निरसा 167815 163333 06 331154
धनबाद 243179 223081 17 466277
झरिया 159557 141773 16 301346
टुंडी 162656 156047 02 318705
बाघमारा 152903 141891 01 294795
————————————————————
कुल वोटर 1072596 1003221 52 2075869