मथुरा गोवर्धन के दतिया क्षेत्र में एसडीओ मनीष बंसल और विजिलेंस ने बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। गिरधरपुर में कई मामले पकड़े गए, जबकि कैंट क्षेत्र में जेई पोपेन्दर ने भी अभियान चलाया।…
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 16 Oct 2024 07:28 AM
Share
मथुरा गोवर्धन के दतिया क्षेत्र में एसडीओ दतिया मनीष बंसल ने विजिलेंस के साथ गिरधरपुर में चेकिंग अभियान चलाया। टीम में ध्रुव साहू आदि मौजूद रहे। यहां बिजली चोरी के मामले पकड़े। कैंट क्षेत्र में जेई पोपेन्दर ने टीम के साथ तड़के अभियान चलाया। फरह के धाना तेजा में डोर टू डोर चेकिंग की। सांचौली के खिटाविटा गांव में बकाएदारों के कनेक्शन कटवाए गए। इसके अलावा शहर एवं देहात के अन्य क्षेत्रों में टीमें कार्य कर रही हैं।