असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालकर गंगा जमुनी तहजीब को तोड़ने का काम करेंगे। उन्हें किशनगंज में सिर्फ पाकिस्तान दिखता है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आगामी 18 अक्टूबर से बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रहे हैं। इससे खासकर सीमांचल क्षेत्र की सियासत गर्मा गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने गिरिराज को हिंदू और मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगा दिया है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि गिरिराज को किशनगंज में पाकिस्तान नजर आता है। उन्हें यहां की गरीबी और हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक नहीं दिखती है।
किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गिरिराज यहां आएंगे और टीका एवं टोपी को टकराने वाली बातें करेंगे। उन्हें यहां की मस्जिदें और मुसलमानों की आबादी खटकेगी। यहां के हिंदुओं और मुसलमानों का प्रेम भी उन्हें खटकेगा।
ईमान ने कहा कि पिछले दिनों जब गिरिराज सिंह किशनगंज दौरे पर आए थे तो उन्हें यहां गंगा जमुनी तहजीब नजर नहीं आई। उन्हें यहां के लोगों की दाढ़ी और टोपी देखकर पाकिस्तान नजर आया। केंद्र की सत्ता पर बैठे एक मंत्री जो संवैधानिक पद पर हैं, वे ऐसे पक्षपातपूर्ण बयान देते हैं, वो सरासर गलत है।
बता दें कि गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू होगी और कटिहार, पूर्णिया, अररिया होकर 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचेगी। इस यात्रा के पहले चरण में वे मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे। दूसरे चरण की घोषणा बाद में हो सकती है। गिरिराज सिंह की छवि हिंदूवादी नेता के रूप में है। वे बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं और अक्सर मुसलमान विरोधी बयान देते रहते हैं।